शाहिद कपूर की फिल्म की शूटिंग के दौरान युवक की मौत
इस समय ऐक्टर शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' की शूटिंग मसूरी के एक होटल में हो रही है। खबर है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक जेनरेटर ऑपरेटर की मौत हो गई है। यह सुपरहिट तेलुगू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का रीमेक है और इसमें शाहिद के साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में दिखाई देंगी।
सूत्रों के मुताबिक, मृतक फिल्म के सेट पर जेनरेटर की रिपेयरिंग कर रहे थे। इसी दौरान उनका मफलर जेनरेटर के फैन में आ गया जिससे उनका सिर फैन से टकरा गया। मृतक के सिर में काफी चोटें आई थीं जिसके बाद उन्हें देहरादून के अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान मुजफ्फरनगर के किनोनी गांव के 35 वर्षीय राम कुमार के रूप में हुई है। इस बारे में जानकारी देते हुए सब-इंस्पेक्टर नीरज कठैत ने बताया, 'मृतक के परिवार को घटना की जानकारी दी गई है और शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।' इस दुर्घटना के बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है। दुर्घटना के समय फिल्म के लीड ऐक्टर्स वहां मौजूद नहीं थे।