आदिवासी बालक छात्रावास में आग, सभी छात्र सुरक्षित
खरगोन
मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के भगवानपुरा में स्थित एक आदिवासी बालक छात्रावास में आज आग लग जाने के चलते अफरा-तफरी मच गई। घटना में सभी विद्यार्थी सुरक्षित बताए जाते हैं। भगवानपुरा के विकास खंड शिक्षा अधिकारी सुमेर सिंह जाधव ने बताया कि आज अचानक अनुसूचित जनजाति सामुदायिक कल्याण केंद्र भगवानपुरा के स्टोर रूम में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। आग लगने की सूचना पर छात्रावास प्रबंधन ने तत्काल वहां उपस्थित 55 छात्रों को सुरक्षित किया और आग बुझाने के इंतजाम किए। उन्होंने बताया कि आग के चलते स्टोर रूम में रखे गद्दे तथा कुछ दस्तावेज नष्ट हो गए लेकिन अग्निशामक दल के पहुंचने के पूर्व छात्रावास प्रबंधन और ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था। घटना के चलते पुलिस, प्रशासन व आदिम जाति कल्याण विभाग से जुड़े अधिकारी उक्त छात्रावास में पहुंचे और उन्होंने स्थिति का जायजा लिया।