बाजार में रौनक सेंसेक्स 200 निफ्टी में 70 अंक की तेजी

बाजार में रौनक सेंसेक्स 200 निफ्टी में  70 अंक की तेजी

मुंबई

प्राइवेट सेक्टर के ICICI बैंक में चीन के पीपल्स बैंक ऑफ चाइना ने छोटी हिस्सेदारी ली है. यह हिस्सेदारी ICICI बैंक के हाल में बंद हुए 15,000 करोड़ रुपये के क्यूआईपी इश्यू में खरीदी गई है. इस खबर के बाद निवेशकों में उत्साह का माहौल है.

यही वजह है कि बुधवार को बैंक का शेयर भाव 2 फीसदी तक चढ़ गया. इसके अलावा अन्य बैंकिंग शेयर में भी तेजी देखने को मिली. बीएसई इंडेक्स पर एसबीआई के शेयर 2 फीसदी की बढ़त के साथ टॉप पर थे. इसी तरह, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के शेयर में भी तेजी दर्ज की गई है.

रिलायंस के शेयर में भी बढ़त

इस बीच, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में भी एक फीसदी से अधिक की बढ़त देखने को मिली है. आपको बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ऑनलाइन फार्मेसी कंपनी नेटमेड्स में 620 करोड़ रुपये का निवेश किया है. रिलायंस ने विटालिक हेल्थ और उसकी सब्सिडियरी कंपनियों में करीब 60 फीसदी हिस्सेदारी ली है जिन्हें सामूहिक रूप से नेटमेड्स के रूप में जाना जाता है.

निफ्टी 11,500 अंक के करीब

अगर सेंसेक्स और निफ्टी की बात करें तो एक बार फिर रौनक देखने को मिली है. सेंसेक्स 200 अंकों की बढ़त के साथ 38,800 अंक के करीब आ गया. वहीं, निफ्टी की बात करें तो 70 अंक की तेजी के साथ 11,500 अंक के नजदीक है.

मंगलवार को सेंसेक्स 477.54 अंक यानी 1.26 प्रतिशत बढ़कर 38,528.32 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 138.25 अंक या 1.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,385.35 अंक पर बंद हुआ. शेयर बाजारों में बीते दो दिन की तेजी में निवेशकों की संपत्ति 2.71 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई.