बायर्न म्यूनिख ने जर्मन कप में कोटबस को हराया

बर्लिन
रोबर्ट लेवानदोवस्की और क्लब के लिए पदार्पण कर रहे लुकास हर्नांडेज के गोल से बायर्न म्यूनिख ने यहां चौथे टीयर की टीम एनर्जी कोटबस को 3-1 से हराकर जर्मन कप फुटबाल टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई। लेवानदोवस्की और हर्नांडेज के अलावा बायर्न के लिए ंिकगस्ले कोमान ने भी गोल किया। मेजबान टीम के लिए एकमात्र गोल बर्कन टेज ने पेनल्टी पर दागा। बायर्न को 1994 से इस टूर्नामेंट के पहले दौर में हार का सामना नहीं करना पड़ा है।