बारिश से नारकीय हुई उत्तर बिहार के शहरों की स्थिति

पटना
उत्तर बिहार के जिलों में शनिवार शाम से रविवार तक हुई बारिश से शहरों की हालत नारकीय हो गई। नगर निकायों की महीनों से साफ-सफाई और नाला उड़ाही की पोल भी बारिश ने खोलकर रख दी। कई शहरों में तो लोगों के घर और परिसर तक बारिश के पानी से जलमग्न हो गए। मधुबनी शहर में आदर्शनगर जानेवाली कॉलोनी में बारिश के बाद रविवार को लगा जलजमाव। यहां जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। मधुबनी शहर के स्टेशन के निकट स्थित विनोदानंद झा कॉलोनी में रविवार को हुई बारिश का पानी कई घरों में प्रवेश कर गया। रविवार को बारिश के बाद बेतिया नगर के पॉवर हाउस चौक से सोआबाबू चौक जाने वाली सड़क में जलजमाव के बीच से गुजरते महिला व पुरुष। शहर में बारिश के बाद जगह-जगह जलजमाव की स्थिति है। बारिश के कारण मोतिहारी शहर के जानपुल स्थित बाजार समिति परिसर में हुआ जलजमाव। व्यवसायिक मंडी होने के कारण यहां प्रतिदिन मालवाहक वाहनों व लोगों का आना-जाना लगा रहता है। बारिश के कारण मोतिहारी शहर के जानपुल से बाजार समिति जाने वाली सड़क पूरी तरह जलमग्न हो गई। इससे अवागमन में लोगों को हो रही है भारी परेशानी। रविवार को झमाझम बारिश होने के बाद दरभंगा शहर के पोखरिया स्कूल के पास सड़क पर जमा पानी। यहां के कई घरों और परिसरों में भी बारिश का पानी घुस जाने से लोगों को काफी परेशानी हुई।