बिलासपुर में टूटी पटरी से होकर गुजर गईं लोकल ट्रेन की 6 बोगियां

बिलासपुर में टूटी पटरी से होकर गुजर गईं लोकल ट्रेन की 6 बोगियां

बिलासपुर
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया. बिलासपुर से पेंड्रा रोड जा रही ईएमयू लोकल ट्रेन हादसे का शिकार होते-होते बची. चलती ट्रेन के दौरान रेल पटरी टूट गई. टूटी रेल पटरी पर ही ट्रेन के छह डिब्बे गुजर गए. जब ट्रेन रूकी तो भगदड़ जैसी स्थिति उत्‍पन्‍न हो गई. राहत की बात ये रही कि हादसे में किसी भी तरह की जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.

बिलासपुर-कटनी रूट पर सारबहरा रेलवे स्टेशन के पास यह घटना हुई. बिलासपुर से पेंड्रा रोड के लिए ट्रेन निकली थी. जैसे ही पटरी टूटने की जानकारी यात्रियों को हुई, वे ट्रेन रुकने के बाद उतर गए और वहां कुछ देर के लिए भगदड़ की स्थिति उत्‍पन्‍न हो गई. मामले की जानकारी स्थानीय प्रशासन और रेलवे को दी गई. कुछ देर बाद वहां रेलवे की टीम पहुंची और व्यवस्था सुधारने की कवायद की गई. यह घटना शुक्रवार की है.