बिलासपुर साइबर सेल के एसआई और दो आरक्षक सस्पेंड, DGP ने की कार्रवाई

बिलासपुर साइबर सेल के एसआई और दो आरक्षक सस्पेंड, DGP ने की कार्रवाई

बिलासपुर
छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी ने बिलासपुर में पुलिस के साइबर सेल में पदस्थ एसआई और दों आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है. आरक्षकों के खिलाफ लगातार शिकायत मिलने के बाद ये कार्रवाई की गई है. साइबर सेल बिलासपुर में पदस्थ एसआई प्रभाकर तिवारी, आरक्षक संतोष यादव और आरक्षक विकास यादव को निलंबित किया गया है. इसके बाद ही डीजीपी ने कार्रवाई की है.

डीजीपी डीएम अवस्थी ने एक आदेश जारी कर कार्रवाई की है. मिली जानकारी के मुताबिक कवर्धा जिले के पटवारी सतानंद चन्द्राकर ने तीनों के खिलाफ शिकायत की थी. इस शिकायत पर जांच भी की गई. जांच के बाद डीजीपी ने कार्रवाई की है. तत्काल प्रभाव से तीनों को सस्पेंड कर दिया गया है. बता दें कि इससे पहले धमतरी में तीन पुलिस कर्मियों को कुछ दिन पहले ही डीजीपी ने सस्पेंड किया था. तीनों के खिलाफ लगातार शिकायतें मिलने के बाद कार्रवाई की गई थी.