बिहार में कोरोना का कहर जारी, विधान परिषद का सचिवालय 18 तक बंद

पटना
बिहार विधान परिषद सचिवालय के एक कर्मचारी की कोरोना से मौत तथा 18 अन्य के संक्रमित पाए जाने के बाद परिषद के सचिवालय को 18 अप्रैल तक बंद कर दिया गया। इससे वहां हड़कंप मचा हुआ है। विधान परिषद के जनसंपर्क अधिकारी अजीत रंजन ने बताया कि मंगलवार को कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सहायक विजेंद्र कुमार शर्मा की मृत्यु पर शोक सभा आयोजित की। शोक व्यक्त करने के पश्चात सभापति ने बिहार विधान परिषद् को 18 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया है। सभापति ने सभी कार्यालय कर्मियों के लिए कोरोना जांच की व्यवस्था कार्यालय में की थी। अब तक 18 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
विधानसभा सचिवालय के 11 अफसर-कर्मी पॉजिटिव
विधानसभा सचिवालय में मंगलवार को 11 अधिकारी व कर्मी पॉजिटिव पाए गए। विस अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के आदेश पर 87 लोगों की जांच की गई थी। इसके बाद सभाध्यक्ष ने निर्देश दिया कि 30 अप्रैल तक सचिवालय के अवर सचिव तथा उससे ऊपर स्तर के पदाधिकारी के शत-प्रतिशत कार्यालय आयेंगे, जबकि अधीनस्थ कर्मी रोज बारी-बारी से 33% उपस्थित होंगे।