बीजापुर में नक्सली मुठभेड़ में CRPF के दो जवान शहीद, एक ग्रामीण युवती की भी मौत

छत्तीसगढ़ के बीजापुर से बड़ी खबर आ रही है. बीजापुर में सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं. इसी मुठभेड़ के दौरान क्रॉस फायरिंग में एक ग्रामीण छात्रा की भी मौत हो गई है. जबकि एक जवान और एक ग्रामीण बच्ची घायल हो गई है. घटनास्थल के लिए पुलिस की बैक अप पार्टी को रवाना कर दिया गया है. एरिया डोमिनेशन पर निकले जवान नक्सलियों के एम्बुश में फंस गए. बीजापुर के भैरमगढ़ थानाक्षेत्र के केशकुतूल में मुठभेड़ हुई है. बीजापुर एसपी दिव्यांग पटेल ने घटना की पुष्टि की है.
घायल जवान मदनलाल को बेहतर उपचार के लिए एम्बुलेंस से जगदलपुर भेजा गया है. शहीद जवानों के नाम ओपी साझी और महादेव पाटिल बताए जा रहे हैं. महादेव पाटिल महाराष्ट्र और ओपी माझी केरल के रहने वाले थे. ये सभी सीआरपीएफ 199 बटालियन में पदस्थ थे. आज गस्त के दौरान नक्सलियों ने एम्बुश लगाकर हमला किया था. क्रॉस फायरिंग की चपेट में आकर 1 नाबालिग युवती की मौत और एक आदिवासी नाबालिग हुई घायल. घायल बच्ची का नाम रिंकी हेमला और मृत बच्ची का नाम ज़िब्बी तेलम बताया जा रहा है.
बता दें कि राजनांदगांव जिले के औंधी थाना क्षेत्रान्तर्गत में भी पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ शुक्रवार की सुबह हुई . इसमें भारी मात्रा में हथियार और बारूद और नक्सल सामान बरामद किए गए हैं. घटनास्थल से 303 रायफल, दो 12 बोर, एक भरमार, एक एयर गन, वायरलेस सेट, तीन टेन्ट और भारी मात्रा में दैनिक उपयोग का सामान बरामद हुआ है.
कई नक्सली घायल
कांकेर और गढ़चिरौली जिले की सीमा पर स्थित गांव कोहकाटोला की पहाड़ी पर हुई इस मुठभेड़ में पुलिस को कामयाबी मिली है. मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने और मारे जाने की खबर है. यह जिला पुलिस बल, डीआरजी, एसटीएफ और आईटीबीपी की सयुक्त कार्रवाई है. छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी ने इसकी पुष्टि की है. डीजीपी ने बताया कि खुफिया विभाग के इनपुट पर कार्रवाई की गई और सफलता मिली. बारिश में इस इस तरह के अभियान को और तेज किया जाएगा. इलाके में सर्चिंगं जारी है. इस मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के मारे जाने की भी आशंका है, लेकिन शव अब तक बरामद नहीं किए गए हैं.