अंततः सुलझ गया छत्तीसगढ में मंत्रियों का विवाद

रायपुर, छत्तीसगढ़ के कांग्रेस में पिछले चार दिनों से जारी रस्साकशी एपीसोड का आज सदन में रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह ने मंत्री टीएस सिंहदेव पर लगाए बयान पर खेद व्यक्त करने और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा उन्हें पाक साफ बताने के साथ इसका समापन हो गया और इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव वापस सदन की कार्रवाई में शामिल होने के लिये विधानसभा पहुंचे जहां उनकी अगुवाई के लिये मुख्यमंत्री ने दो मंत्रियों को तैनात कर रखा था।
राज्य विधानसभा का मानसून सत्र बृहस्पत सिंह और सवस्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के मध्य चल रही टकराहट की गर्जना के साथ शुरू हुआ सत्र के पहले दिन इस मुद्दे पर जहां विपक्ष ने सरकार को कटघरे में खड़ा करने का प्रयास किया तो दूसरे दिन इसी मुद्दे पर हंगामें के बीच सिंह देव सदन की कार्रवाई से बाहर निकल गये और कहा कि जब शासन उनके बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं करेगा वे सदन में नहीं आयेगें याने दामन पाक साफ होने पर ही आने की बात वे कह गए। उनके जाते ही मंगलवार को विधानसभा की कार्रवाई स्थगित कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में ही मंत्रियों की आवश्यक बैठक बुलाई और सिंह देव को बुलाया। घर पहुंचे सिंह देव बैठक में शामिल होने फिर से विधानसभा पहुंचे और डेढ़ घंटे चली बैठक में कोई निर्णायक फैसला नहीं हो पाया।
तेजी से बदलते इस राजनीतिक घटनाक्रम में देर रात नाटकीय मोड़ आया और रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह को पार्टी प्रदेश आलाकमान द्वारा उन्हें शोकाज नोटिस जारी कर दिया गया । इस नोटिस के चलते बृहस्पत सिंह निलंबन की तलवार लटकनी शुरू हो गई । बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव सदन की कार्रवाई में शामिल नहीं हुए ऐसे में उनकी अनुपस्थिति में वरिष्ठ मंत्री रविन्द्र चौबे ने उनका मोर्चा सम्हाला। सदन में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के बयान के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव विधानसभा पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव के स्वागत के लिए दो मंत्री सदन के मुख्य द्वार पर खड़े थे।
बुधवार को सदन की कार्रवाई टीएस सिंहदेव को लेकर हंगामे के साथ शुरू हुई। आखिरकार रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पर लगाए बयान पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि मैंने भावावेश में मीडिया में कथन जारी किया था। उन्होंने कहा कि मेरे कथन से किसी को बुरा लगा हो तो मैं खेद व्यक्त करता हूं। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि मंत्री टीएस सिंहदेव पर लगाये गये आरोप सही नहीं है, उन पर लगाये गये आरोप पूरी तरह असत्य है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बृहस्पत सिंह को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने भावावेश में कहे गये कथन को वापस लिया है। उन्होंने कहा कि ये सदन राज्य की साढ़े तीन करोड़ जनता का प्रतिनिधित्व करता है। सदन में बाकी मुद्दों पर भी चर्चा जरूरी है। आसंदी ने इस समस्या को सुलझाने में बड़ी भूमिका निभाई उसकी मैं प्रशंसा करता हूं। वहीं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि जिन कारणों से जैसी भी परिस्थिति बनी उन कारणों पर अब मैं नहीं जाना चाहता,सदन की उच्च परम्परा बनी रहे।