आबादी क्षेत्र के रेल ट्रेक में खड़ी की जाएंगी दीवारें

आबादी क्षेत्र के रेल ट्रेक में खड़ी की जाएंगी दीवारें

बिलासपुर
 रेलवे ने वर्ष 2019 से टे्रनों की रफ्तार बढ़ाने का निर्णय लिया है। स्पीड़ बढऩे से ट्रेक किनारे बसे आबादी वाले क्षेत्रों में रहने वाले मनुष्यों व जानवरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 2.75 मीटर (लगभग 9 फीट) ऊंची दीवार बनाने का निर्णय लिया है। योजना के अनुसार एसईसीआर जोन के तहत आने वाले तीनों मंडलों में 97 किलो मीटर तक दिवार बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है। 


भविष्य में रेलवे हाई स्पीड़ व सेमी हाई स्पीड़ ट्रेन चलाने की दिशा में कार्य कर रहा है। योजना के तहत लोगों व मवेशियों को रेलवे ट्रेक से दूर रखा जा सके, इसके लिए पटरी के दोनों ओर दीवार उठाने की योजना भी तैयार की जा रही है। रेलवे बोर्ड ने सभी जोन में उन स्थानों का निरीक्षण भी कराया था जहां मवेशियों या लोगों की मौत ट्रेन हादसे में सबसे ज्यादा होती है। इन निरीक्षण को दौरान रेलवे ट्रैक से लगी बस्ती या आबादी क्षेत्र में मवेशियों व लोगों की मौत ट्रेन की चपेट में आने की बात सामने आई थी। बिलासपुर मंडल, रायपुर मंडल व नागपुर मंडल में भी ऐसी जगहें है इसे देखते कुल 97 किलो मीटर दीवार बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। दीवार बनाने रेलवे बोर्ड को भी प्रस्ताव भेजा जा चुका है। जल्द ही इस परियोजना पर कार्य शुरू होने की बात अधिकारियों द्वारा कही जा रही है। 


पूरे देश में लगभग 3 हजार किलो मीटर बनेगी दीवर : रेलवे बोर्ड ने सभी जोन को सबसे ज्यादा दुर्घटना होने वाली जगहों को चयनित करने का आदेश जारी किया था। सभी जोन से मिले आकड़ों के आधार पर देश में 3 हजार किमी दीवार उठाने का लक्ष्य है।

 
टाइटल रन ओवर रोकना पहली प्राथमिकता : रेलवे ट्रेक के दोनों को दीवार खड़ी करने का मुख्य उ²ेश्य टाइटल रन ओवर को रोकना है क्योंकि मवेशी जिस रास्ते से जाते हैं, उसी रास्ते से वापस लौटते है। ऐसा बहुत कम ही होता है कि वह अपनी जगह बदलते है। 


किन मंडलों में उठेगी कितने किमी. की दीवार : एसईसीआर में लोगों व मवेशियों की हिफाजत हो सके इसे ध्यान में रखते हुए जोन ने सुरक्षा के लिहाज से तीनों जोन में टाईटल रन ओवर के जगहों को चिंहित कर लिया है। इसके तहत बिलासपुर मंडल में कुल 26 कि मी की दीवार बनाने का लक्ष्य है। यह अलग अलग सेक्शन में रन ओवर के जगहों पर बनाने का लक्ष्य है। रायपुर रेल मंडल में 43 किलो मीटर दीवार बनेगी व नागपुर मंडल में 23 कि मी दीवार बनाने का प्रस्ताव शामिल किया गया है।