बीजेपी ने की मांग- आगर मालवा में गायों की मौत की जांच हो
इंदौर
मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में गायों की मौत पर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. बीजेपी का कहना है कि आगर मालवा में गौ अभ्यारण की भौतिक स्थिति की जांच की जाए तो सरकार के गौ प्रेमी होने के दावे सामने आ जाएंगे. कमलनाथ कागज कमेटी में उलझे हैं, गौ अभ्यारण में गायों के लिए चारा नहीं हैं उनकी देखभाल नहीं हो रही है. सरकार को चाहिए कि वो वचन पर प्रवचन छोड़ कर गायों की देखभाल करें.
Madhya Pradesh: 18 cows died, allegedly due to cold in Agar Malwa. Ajay Gupta, Collector Agar Malwa says, "Postmortem of all the cows is being done. We're ensuring that the diseased cows do not lead to any further mortality. We're making arrangements to tackle the cold wave." pic.twitter.com/kkKQ9ATa2N
— ANI (@ANI) January 29, 2019
बता दें कि आगर मालवा के सालरिया स्थित गौ अभ्यारण्य में 30 से 40 गाय मृत मिली है इसके अलावा एक नवजात बछिया की एक आंख को कौए ने नोच खाने का मामला भी सामने आया है. गायों की मौतों के बारे में जब गौ अभ्यारण्य में मौजूद कर्मचारियों से पूछा गया तो चारे और घास की कमी की बात सामने आई. जिससे साफ है कि भूख के चलते यहां गायों की मौत हो रही है.
आगर मालवा कलेक्टर अजय गुप्ता ने बताया कि सभी गायों का पोस्टमार्टम हो रहा है. हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि बीमार गायों की मृत्यू में किसी तरह की बढ़ोतरी ना हो, हम शीत लहर से निपटने के लिए व्यवस्था कर रहे हैं.