बुदनी से बरखेड़ा तक बिछ रही 23 किमी थर्ड लाइन में वन्य प्राणियों के लिए बनेंगे स्टाप डेम
भोपाल
हबीबगंज से इटारसी के बीच 77 किमी तक बिछ रही थर्ड लाइन का काम जारी है। ये काम अलग-अलग सेक्शनों में चल रहा है। रातापानी सहित घने जंगलों से गुजर रही थर्ड लाइन से वन्य प्राणियों को नुकसान न हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। अब ट्रेक से निकले पत्थरों से जंगल क्षेत्र में स्टाप डेम बनाने की योजना है ताकि बरसात का पानी एकत्र हो और गर्मियों में वन्यप्राणियों के काम आए।
ज्ञात हो कि करीब 900 करोड़ की लागत से इस थर्ड लाइन का काम चल रहा है। मिसरोद से मंडीदीप के बीच वाले सेक्शन पे भी ये काम जारी है। उधर बुदनी से बरखेड़ा तक रातापानी के बीच से गुजरने रही थर्ड लाइन का काम काफी दुरुह परिस्थ्तिियों में किया जा रहा है।
बुदनी बरखेड़ा सेक्शन के बीच घना जंगल और रातापानी अभयारण्य भी आता है। यहां अधिक जंगल न कटें और वन्य प्राणियों ट्रेक पार न करें इसके लिए अंडरपास तो बनाए ही जा रहे हैं वहीं अब ट्रेक निर्माण से निकले पत्थरों से वहां स्टाप डेम बनाने की योजना पर काम चल रहा है। इन पत्थरों पर ढलवां इलाकों सहित गडरिया नाले वाले घाट सेक्शन वाले सेक्शन में स्टाप डेम बनाए जाएंगे। इससे बारिश का काम जमा होगा। ये पानी गर्मियों के दिनों में वन्य प्राणियों के काम आएगा।
इस काम की निगरानी हेतु सीसीएफ एसपी तिवारी नोडल आफिसर हैं। उन्होंने ही रेलवे को स्टाप डेम बनाने का प्रस्ताव दिया है। एक स्टाप डेम की लागत बीस लाख रुपए आ रही है। लेकिन ये वन्यप्राणियों के संरक्षण के लिए बहुत उपयोगी साबित होंगे। गडरिया और चौका नाले के पास स्टाप डेम पहले चरण में बनाए जाएंगे।

bhavtarini.com@gmail.com

