बूथ कैप्चरिंग की शिकायत लेकर EC पहुंची टीएमसी

बूथ कैप्चरिंग की शिकायत लेकर EC पहुंची टीएमसी

कोलकाता
पश्चिम बंगाल में आज हो रही दूसरे चरण की वोटिंग के बीच तृणमूल कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर बूथ कैप्चरिंग के आरोप लगाए हैं। टीएमसी ने इसको लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। टीएमसी ने कहा है कि मोयना विधानसभा के आठ बूथ भाजपा पर लोगों ने कब्जा कर रखा है और यहां स्थानीय लोगों को वोट नहीं डालने दी जा रही है। टीएमसी ने कहा है कि सीआरपीएफ भी भाजपा के लोगों की मदद कर रही है। 

इस बार लॉन्च होगा सबसे सस्ता 5G जियो फोन और JioBook लैपटॉप टीएमसी मुखिया और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग और गृह मंत्रालय के रवैये को लेकर सवाल किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि अमित शाह ने सीआरपीएफ और बीएसएफ के जवानों को भाजपा को मदद पहुंचाने के लिए कहा है। हमने लगातार आयोग से इसको लेकर शिकायत की है, कई चिट्ठी भेजी हैं। इस सबके बावजूद चुनाव आयोग कोई कदम नहीं उठा रहा है। खुलेआम भाजपा उम्मीदवारों की मदद की जा रही है।