बेटे देते हैं शादी करने की नसीहत: उर्वशी ढोलक‍िया

बेटे देते हैं शादी करने की नसीहत: उर्वशी ढोलक‍िया

टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलक‍िया ने कसौटी जिंदगी की सीर‍ियल में कोमोल‍िका का निगेट‍िव किरदार निभाकर टीवी वैंप का तमगा हास‍िल किया है. लोग उन्हें उनके इस किरदार के लिए हमेशा याद रखते हैं. वहीं उर्वशी की निजी जिंदगी भी लोगों के लिएउ दिलचस्पी का हिस्सा रही है. दरअसल, उर्वशी ने कम उम्र में शादी की, उसके बाद उनके दो बेटे हुए और फिर पति से उनका तलाक हो गया. उन्होंने अकेले ही अपने दोनों बेटों को संभाला. एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कई बारे काफी कुछ बता चुकी हैं. अब हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में लव एंड रिलेशनश‍िप पर चर्चा की.

टाइम्स ऑफ इंड‍िया से बातचीत में उर्वशी ने कहा- 'मुझे इन सब के बारे में सोचने का कभी वक्त नहीं मिला. मैं हमेशा काम में बिजी रही और ये सुन‍िश्च‍ित करने में लगी रही कि मेरे बेटों को बच्छी पढ़ाई को आरामदायक जिंदगी मिले. और मुझे लगता है कि किसी भी रिश्ते में होने के लिए उस रिश्ते में आपकी मौजूदगी और आपकी सहजता जरूरी है. अगर किसी रिलेशनश‍िप के लिए आपको खुद को बदलना पड़े तो फिर वह रिश्ता कोई मायने नहीं रखता'.


आगे उर्वशी ने कहा- 'मेरे बच्चे और मेरा पर‍िवार चाहते हैं कि मेरा घर दोबारा बस जाए लेक‍िन मैंने कभी इसे गंभीरता से नहीं सोचा. मेरे बच्चे अक्सर मुझे शादी कर लेने या किसी को डेट करने की नसीहत देते हैं पर जब भी ये मुद्दे मेरे सामने आते हैं मैं हंस पड़ती हूं. क्या सोचूं मैं, ऐसा नहीं है कि मेरा टाइम चला गया है, पर मैं एक सीमा के बाद किसी भी टॉप‍िक पर ज्यादा नहीं सोच सकती. दूसरी बात ये कि मैं बहुत आत्मनिर्भर मह‍िला हूं और अपनी शर्तों पर जिंदगी जी है. इसल‍िए मुझे कोई ऐसा चाह‍िए होगा जो इन बातों को समझे ना कि मेरी आत्मनिर्भरता को गलत नजर‍िए से देखे'.


मालूम हो कि उर्वशी ढोलक‍िया कुछ साल पहले एक्टर अनुज सचदेवा को डेट कर रही थीं. दोनों ने नच बल‍िए 9 में हिस्सा लिया था. दोनों को कई मौकों पर एक साथ देखा जा चुका है. बाद में उनके ब्रेकअप की खबरें सामने आई