बेटे-बेटी के साथ 'डोंट टच मी' सॉन्ग पर जॉनी लीवर ने जमकर डांस

बेटे-बेटी के साथ 'डोंट टच मी' सॉन्ग पर जॉनी लीवर ने जमकर डांस

 
बॉलिवुड में अगर सबसे बेहतरीन कमीडियंस की बात की जाए तो जॉनी लीवर का नाम हमेशा गिना जाएगा। जॉनी लीवर भले ही अब फिल्मों में कम दिखने लगे हों मगर सोशल मीडिया पर खासे ऐक्टिव रहते हैं। जॉनी लीवर के अलावा उनकी बेटी जेमी लीवर और बेटा जेसी लीवर भी सोशल मीडिया पर काफी पॉप्युलर हैं। जॉनी की बेटी तो जेसी खुद भी बेहतरीन कमीडियन हैं। अब इन तीनों का एक बेहतरीन और मजेदार
डांस वीडियो सामने आया है।

इस हालिया शेयर किए वीडियो में जॉनी लीवर अपने बेटे-बेटी के साथ ए-स्टार के पिछले साल रिलीज हुए सॉन्ग 'डोंट टच मी' पर डांस कर रहे हैं। इस वीडियो में जॉनी ने कोरोना वायरस के लिए संदेश दिया है। जॉनी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'वैक्सीन लेने तक डोंट टच मी... मेरे बच्चों जेमी और जेसी लीवर के साथ।' इस वीडियो में जॉनी और उनके बच्चों के बीच की जुगलबंदी देखने लायक है।

वैसे जॉनी की बेटी जेसी लीवर के वीडियोज भी काफी पसंद किए जाते हैं। जेसी स्टैंडअप कमीडियन हैं और अपने पिता की तरह ही बेहतरीन मिमिक्री आर्टिस्ट भी हैं।