बेरहम वर्दी वालों ने बुजुर्ग महिला व परिजनों को जानवरों की तरह पीटा

बेरहम वर्दी वालों ने बुजुर्ग महिला व परिजनों को जानवरों की तरह पीटा

थाना प्रभारी  सहित अन्य पुलिसकर्मी  को लाइन हाजिर
खंडवा
खंडवा जिले के पंधाना तहसील के सिरसोद स्थित बंजारी गांव में पुलिस वालों ने बुजुर्ग महिला पुरुष और अन्य लोगों को जानवरों की तरह पीटा । वे रहम की भीख मांगते रहे, लेकिन बेरहम वर्दीवालों ने तपती दोपहर में किसी की नहीं सुनी । इतने बौखलाए हुए थे कि उन्होंने महिलाओं पर भी जमकर लाठियां भांजी।

 विधायक ने एसपी और कलेक्टर को कार्रवाई के लिए वीडियो भेजे। अफसरों ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। विधायक ने कहा कि जब तक इन्हें निलंबित नहीं किया जाता। वे चैन से नहीं बैठेंगे। भोपाल वरिष्ठ अधिकारियों को भी पुलिस की बेरहमी के यह वीडियो विधायक ने भेज दिए हैं।

घटनाक्रम के पीछे की भी कहानी सामने आ रही है। सिरसोद के बंजारी गांव में एक कोविड-19 का पॉजिटिव पेशेंट मिला। इसे दवाइयां देने और पोस्टर लगाने आंगनवाड़ी वाले गए । इनके साथ पेशेंट के परिजनों ने दुर्व्यवहार किया और पत्थर भी बरसाने का आरोप है। आंगनवाड़ी वालों ने छैगांवमाखन पुलिस को जानकारी दी। पुलिस वाले भी वहां पहुंचे ।पुलिसवालों पर भी पत्थर बरसा दिए। एएसआई समेत कुछ लोगों को पत्थर लगे। पुलिस वाले इतने बौखला गए कि उन्होंने घर के हर सदस्य को बाहर निकाल कर जानवरों की तरह लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। यहां तक की बुजुर्ग महिला को भी लाठियों से पीटा। पुलिस ग्रामीणों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार करती रही ।

 विधायक राम दांगोरे ने जिले के आला अधिकारियों से चर्चा कर वीडियों में महिला की लट्ठ से पिटाई कर रहे पुलिसकर्मी और उनके सहयोगियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के लिए मोर्चा संभाल लिया है। उधर पुलिस ने परिवार और ग्रामीणों के खिलाफ मारपीट व पथराव करने का प्रकरण दर्ज करने की तैयारी कर ली है। स्वास्थ्य विभाग, पुलिसकर्मियों और ग्रामीण आमने-सामने हैं। फिलहाल पुलिस के आला अफसरों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

खंडवा सीएसपी ललित गठरे ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में एक्शन लेते हुए वायरल वीडियों में पुलिस की अभ्रदता के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है, साथ ही स्वास्थ कर्मियों के साथ हुई मारपीट पर शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज किया जा रहा है। कोरोना पॉजिटिव मरीज और उसके परिजनों को जिला अस्पताल के क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया है।घटना में थाना प्रभारी  सहित अन्य पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है ।

एक अन्य घटना मे  मध्य प्रदेश के चित्रकूट के नया गांव स्थित खटिकाना मोहल्ले में कुछ अराजक तत्वों ने प्रशासन की टीम पर अचानक हमला कर दिया. असल में, यहां पर लॉकडाउन का पालन कराने के लिए प्रशासन की टीम गई थी, जिस पर लोगों ने हमला कर दिया. अराजक तत्वों ने अधिकारियों, कर्मचारियों पर पत्थरों से हमला कर दिया. हमले में बाल-बाल बचे SDM, एसडीओपी, नायब तहसीलदार और नगर परिषद सीएमओ. सभी ने वहां से भागकर जान बचाई. नगर परिषद के पांच मस्टर कर्मचारियों को चोट लगी है. तीन गाड़ियों के कांच टूट गए हैं. थाना नयागांव में 9 नामजद और 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.