बॉक्सिंग: मनीष को लगातार दूसरा गोल्ड मेडल, गौरव को सिल्वर
नपुणे
गत चैम्पियन मनीष कौशिक (60 किग्रा) ने शुक्रवार को यहां समाप्त हुई सीनियर पुरुष राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में लगातार दूसरा गोल्ड मेडल अपने नाम किया जबकि विश्व पदकधारी गौरव बिधुड़ी (56 किग्रा) ने सिल्वर हासिल किया। सेना खेल नियंत्रण बोर्ड (एसएससीबी) ने फाइनल में दबदबा बनाया, जिसमें उनके फाइनल में पहुंचे सभी 8 मुक्केबाजों ने गोल्ड मेडल जीते। गत चैम्पियन रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड (आरएसपीबी) ने बचे हुए दो स्वर्ण पदक हासिल किए और दूसरे स्थान पर रहा। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पारंपरिक रूप से मजबूत हरियाणा का दबदबा रहता है लेकिन इस बार टीम एक भी सोने का तमगा हासिल नहीं कर पाई। कॉमनवेल्थ गेम्स के सिल्वर मेडलिस्ट मनीष (एसएससीबी) ने उलनबटेर कप के स्वर्ण पदकधारी अंकुश दहिया (आरएसपीबी) को शिकस्त दी। विश्व चैम्पियनशिप के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट बिधुड़ी (आरएसपीबी) बैंथमवेट फाइनल में पूर्व चैम्पियन मदन लाल (एसएससीबी) से हारकर दूसरे स्थान पर रहे।
रेलवे ने 64 किग्रा वर्ग में रोहित टोकस की बदौलत स्वर्ण पदक हासिल किया। किंग्स कप के कांस्य विजेता रोहित ने फाइनल में उत्तर प्रदेश के अभिषेक यादव को पराजित किया। इंडिया ओपन के गोल्ड मेडलिस्ट संजीत ने एसएससीबी के दबदबे को जारी रखते हुए 91 किग्रा वर्ग में अपनी पहली ही राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया। संजीत ने हरियाणा के प्रवीण कुमार को हराकर पहला स्थान प्राप्त किया। कॉमनवेल्थ गेम्स के रजत पदकधारी और इस साल अर्जुन पुरस्कार से नवाजे गए सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक) ने भी सोना जीतकर एसएससीबी की पदक तालिका में इजाफा किया। उन्होंने फाइनल में आरएसपीबी के जसवीर सिंह को मात दी। वहीं 81 किग्रा वर्ग में मनीष पंवार (आरएसपीबी) राजस्थान के ब्रिजेश यादव को हराकर चैम्पियन बने। सेना के लिए स्वर्ण पदक दीपक (49 किग्रा), पी एल प्रसाद (52 किग्रा), दुर्योधन सिंह नेगी (69 किग्रा) और मंजीत सिंह (75 किग्रा) ने भी हासिल किए।