बोलिंग ऐक्शन पर शकः अंबाती रायडू को आईसीसी ने गेंदबाजी से किया सस्पेंड

बोलिंग ऐक्शन पर शकः अंबाती रायडू को आईसीसी ने गेंदबाजी से किया सस्पेंड

नई दिल्ली 
भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायुडू को सोमवार को इंटरनैशनल क्रिकेट में गेंदबाजी से सस्पेंड कर दिया गया। इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने यह जानकारी दी। आईसीसी ने बताया कि रायुडू को अपने बोलिंग ऐक्शन का टेस्ट संदिग्ध पाए जाने के 14 दिन के भीतर देना था लेकिन वह ऐसा करने में नाकाम रहे। आईसीसी के नियमों के मुताबिक, जब किसी क्रिकेटर का गेंदबाजी ऐक्शन संदिग्ध पाया जाता है तो उसे 14 दिनों के भीतर अपने बोलिंग ऐक्शन का टेस्ट देना होता है। इसी के चलते उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। यह सस्पेंशन तब तक लागू रहेगा, जब तक वह अपना टेस्ट नहीं देते और उनके बोलिंग ऐक्शन को वैध नहीं पाया जाता। 

 

 

आईसीसी का यह फैसला उस समय आया जब अंबाती रायडू न्यू जीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में बैटिंग कर रहे थे। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद न्यू जीलैंड में भी धमाल मचाए भारतीय टीम के लिए रायडू पर बैन का यह फैसला बड़ा झटका माना जा रहा है। 33 वर्षीय रायुडू को पहली बार 13 जनवरी को संदिग्ध ऐक्शन के चलते रिपोर्ट किया गया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में सीरीज के पहले वनडे इंटरनैशनल मैच के दौरान रायुडू का बोलिंग ऐक्शन संदिग्ध पाया गया था। रायुडू ने तब 2 ओवर ही गेंदबाजी की थी और 13 रन दिए थे। उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला था। वनडे इंटरनैशनल करियर में रायुडू के नाम केवल 3 विकेट हैं और उन्होंने 50 मैचों की 9 पारियों में ही गेंदबाजी की है।