बड़वानी में फूड प्वाइजनिंग के चलते एक ही परिवार के 12 सदस्य बीमार

बड़वानी में फूड प्वाइजनिंग के चलते एक ही परिवार के 12 सदस्य बीमार

बड़वानी 
मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के निवाली तहसील क्षेत्र के कुंजरी ग्राम में फूड प्वाइजनिंग के चलते एक ही परिवार के 12 सदस्य बीमार हो गए। बड़वानी के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्य अधिकारी डॉ वी बी जैन ने बताया कि ग्राम कुंजरी के बेचान और उसके परिवार ने कल रात्रि उड़द दाल, मट्ठा और ज्वार की रोटी का सेवन किया था। आज सुबह से उन्हें उल्टी दस्त की शिकायत हुई और सूचना मिलने पर निवाली से चिकित्सकों का दल कुंजरी भेजा गया। दल ने खाद्य पदार्थ का नमूना लेकर प्रयोगशाला में जांच हेतु भेजा है। इसके साथ ही समस्त प्रभावितों को, जिसमें 4 और 5 वर्ष के दो बालक भी शामिल हैं, निवाली के सामुदायिक स्वास्य केंद्र लाया गया और उपचार आरम्भ कराया गया। डॉक्टर जैन ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला फूड प्वाइजनिंग का ही है। आज सायं दो प्रभावितों को जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है शेष प्रभावितों की स्थिति स्थिर है।