भगवान राम भी नहीं रोक सकते रेप की घटनाएं: सुरेंद्र नारायण सिंह बीजेपी विधायक

बलिया
बीजेपी विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि भागवान राम भी बढ़ती रेप की घटनाओं को नहीं रोक सकते हैं।न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, उत्तर प्रदेश में बढ़ती रेप की घटनाओं को लेकर पूछे गए एक सवाल पर विधायक ने कहा कि मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि भगवान राम भी इस तरह की घटनाओं को नहीं रोक सकते हैं। यह प्राकृतिक प्रदूषण है, जिससे कोई भी अछूता नहीं है। उन्होंने कहा, 'यह लोगों की जिम्मेदारी हे कि वे अन्य लोगों को अपने परिवार, बहनों की तरह समझें। हम इसे केवल मूल्यों के माध्यम से नियंत्रित कर सकते हैं, संविधान से नहीं। वहीं, इससे पहले सुरेंद्र सिंह कई अन्य बयानों को लेकर भी विवादों में रह चुके हैं। उन्होंने रेप की बढ़ती घटनाओं की वजह स्मार्टफोन्स और माता पिता को जिम्मेदार ठहराया था।