भाजपा ने जारी की सूची, विधायक के भाई और जिला पंचायत अध्यक्ष का कटा टिकट

मेरठ
भाजपा ने मेरठ के लिए जिला पंचायत के सभी 33 वार्डों के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। भाजपा ने निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष कुलविंदर, विधायक दिनेश खटीक के भाई नितिन खटीक का टिकट काट दिया है। वहीं, मीनाक्षी भराला को लगातार तीसरी बार और रोहताश पहलवान को दूसरी बार टिकट मिला है। सांसद, विधायकों के रिश्तेदारों को पार्टी ने पहले ही ना कर दिया था। संगठन के कार्यकर्ताओं को तरजीह दी गई है।
सोमवार रात भाजपा ने जिला पंचायत के सभी 33 वार्डों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। पहली बार भाजपा ने नए चेहरों को विशेष तरजीह दी है। कई ऐसे चेहरों को पार्टी ने टिकट दिया है, जिसे राजनीति में बहुत महत्व नहीं मिला है। वहीं जिला पंचायत के निवर्तमान अध्यक्ष कुलविन्दर का टिकट कटना आश्चर्यजनक माना जा रहा है। हालांकि उन्होंने कहा कि कुछ शर्तों के कारण दावेदारी से पीछे हट गए थे। इसी तरह विधायक दिनेश खटीक का कहना है कि संगठन और कार्यकर्ता पहले हैं। पार्टी ने स्पष्ट कहा था कि सांसद, विधायकों के रिश्तेदारों को टिकट नहीं मिलेगा। उसी समय भाई के आवेदन को वापस करा दिया था।
वहीं, मीनाक्षी भराला को तीसरी बार और रोहताश पहलवान को दूसरी बार टिकट मिला है। इसी तरह संगठन में पदाधिकारी रह चुके संदीप प्रधान को टिकट मिला है। इसी तरह वर्तमान में जिला मंत्री रोबिन गुर्जर, मुकेश शास्त्री, ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष बॉबी पाल को भी जिला पंचायत का प्रत्याशी घोषित किया गया है। इन तीनों को अब संगठन के पद से इस्तीफा देना पड़ेगा। वहीं हस्तिनापुर में पूर्व प्रमुख भारतवीर गुर्जर की माता वेदवती को टिकट मिला है।
- कुलविन्दर,निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष कहते हैं कि जिन लोगों ने धोखा किया है और वोट क्रास किया, उन्हें टिकट दिया गया है। ऐसे में मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा। मैं पार्टी के निर्णय के साथ हूं, लेकिन पार्टी ने गद्दारी करने वालों को महत्व दिया है। टिकट दिया। कई कर्मठ कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं दिया। अब आगे पार्टी का जो फैसला है तो वह स्वीकार है
कार्यकर्ताओं को मिला महत्व, धमाकेदार होगी जीत
दिनेश खटीक, विधायक का कहना है कि भाजपा ने पाटी के कर्मठ कार्यकर्ताओं को महत्व दिया है। संगठन और कार्यकर्ताओं पर भरोसा किया गया है। इसका परिणाम बहुत अच्छा रहेगा। जिला पंचायत के चुनाव में भाजपा की धमाकेदार जीत होगी