भाजपा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का पार्टी से नाराजगी का लेटर वायरल

भाजपा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का पार्टी से नाराजगी का लेटर वायरल

भोपाल 
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पोस्टर वॉर के बाद अब लेटर वॉर भी शुरू हो गया है. मध्य प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं खंडवा से सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का पत्र वायरल हुआ है. यह पत्र भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नाम लिखा गया है. इस पत्र में सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के नाम से लिखा गया है कि वे अपनी और अपने समाज के प्रति बीजेपी सरकार की बेरूखी से हताहत हैं.

वायरल हुए इस लेटर में गुजरात में हुए चुनाव के दौरान उनके कहने पर राजपूत समाज के वोट भी पार्टी को मिलने की बात कही गई है. साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और कैबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा के नाम का भी पत्र में जिक्र किया गया है. इस पत्र में लिखा गया है कि दोनों ही नेता उनके पसंदीदा प्रत्याशी को टिकट दिलवाने में लगे हुए हैं ताकि उनके सीएम बनने का रास्ता साफ हो सके.

वायरल हुए इस लेटर के बाद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह एरोड्रम थाने पहुंचे, जहां उन्होंने फर्जी लेटर के साथ में अपने लेटर हेड पर फर्जी लेटर बनाने वाले व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. भाजपा सांसद चौहान ने लेटर लिखने और इसे वायरल करने वाले के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. सांसद ने यह साफ किया है कि यह लेटर पूरी तरह से फर्जी और निराधार है. पुलिस ने चौहान की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.