भाेपाल के नयन, ओल्ड में राजस्थान के अजय टॉपर

भाेपाल के नयन, ओल्ड में राजस्थान के अजय टॉपर

भोपाल
 इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने सीए फाइनल और सीए फाउंडेंशन कोर्स के परीक्षा परिणाम (पुराने अाैर नए कोर्स) बुधवार काे जारी कर दिए हैं। इसमें भाेपाल के नयन गाेयल ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाइनल परीक्षा (न्यू सिलेबस) में टॉप किया है। उनके पिता मनोज गोयल बिजनेसमैन हैं। मां मंजूलता गोयल सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं। नयन ने कुल 607 (75.88%) अंक के साथ टाॅप किया है। सीए फाइनल के (अाेल्ड सिलेबस) में राजस्थान के काेटपुतली के अजय अग्रवाल ने 650 (81.25%) अंक के साथ टाॅप किया है। सीए फाउंडेशन परीक्षा में पुणे के रजत राठी टॉपर रहे, वहीं भोपाल की प्रियांशी साबू ने ऑल इंडिया-3 रैंक हासिल की है।