भिलाई स्टील प्लांट में हादसे मामले में 27 गिरफ्तार, मचा हड़कंप

भिलाई स्टील प्लांट में हादसे मामले में 27 गिरफ्तार, मचा हड़कंप

भिलाई 
छत्तीसगढ़ के भिलाई में स्टील एथॉरिटी आॅफ इंडिया लिमिटेड (सेल) द्वारा संचालित स्टील प्लांट में हुए हादसों के मामले में पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है. भिलाई स्टील प्लांट में लापरवाही के कारण हुए हादसों को लेकर पुलिस आधिकारी और ठेकेदारों पर नकले कस रही है. इसके तहत लगातार गिरफतारियां की जा रही हैं. संयंत्र में इस वर्ष हुए 4 और पिछले साल हुए एक हादसे के मामले में पुलिस ने कुल 27 अधिकारी और ठेकेदारों की गिरफ्ताररियां की हैं.

पुलिस की इस कार्रवाई से भिलाई स्टील प्लांट में हड़कंप मचा हुआ है. इससे पहले भी पुलिस ने इसी साल हुए एक हादसे में 14 कर्मचारियों के मौत मामले में तीन अधिकारियों की गिरफ्तारी की थी. हालांकि सभी को थानों से मुचलके पर छोड़ दिया गया था. इसी मामले में आज एक फरार अधिकारी ईडी पीके दास की ​भी गिरफ्तारी की गई है.

दुर्ग के एएसपी विजय पांडेय ने बताया कि भिलाई स्टील प्लांट में हादसों के मामले में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. आरोपी पर दर्ज जुर्म के आधार पर गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है. इनमें प्लांट के जीएम और एजीएम स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं.