भूपेश सरकार ने दिया नये बढ़े हुए समर्थन मूल्य का उपहार-किसान श्री अजीत कुमार पटेल

कोरिया 
 मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल की सरकार नये बढ़े हुए समर्थन मूल्य का उपहार देकर किसानों के दिलों पर राज करना षुरू कर दिया है। इसकी कहानी जिले के विकासखंड बैकुण्ठपुर के ग्राम सरभोका (बासनपारा) के कृशक श्री अजीत कुमार पटेल ने बताते हुए कहा कि उनके पास 6 एकड़ भूमि है, किन्तु फसल का कम दाम और कर्ज पटाने की चिंता के कारण वे कुछ नया करने की सोच भी नहीं सकते थे। लेकिन भूपेष बघेल की सरकार ने उन्हें इसके ऊपर उठकर सोचने का मौका दिया। 

उन्होंने बताया कि उन्होंने सहकारी बैंक से खेती करने के लिए 95 हजार रूपये का कर्ज लिया हुआ है। इस वर्श उनकी फसल भी अच्छी नहीं होने के कारण वे इसी चिंता में थे, कि वे कैसे कर्ज पटायेंगे। लेकिन अब उन्हें इस कर्ज को पटाने की चिंता नहीं रही। क्योंकि भूपेष सरकार ने उनके कर्ज की चिंता की और समर्थन मूल्य भी 2 हजार 500 रूपये कर दिया है। अब श्री पटेल कर्ज पटाने की चिंता से मुक्त हो गये हैं और अपने परिवार का चौतरफा विकास करने की बात कर रहे हैं। 

उन्होंने बताया कि जो पैसा कर्ज पटाने में खर्च होता, उसे बच्चों की पढ़ाई में लगाकर वे उन्हें अच्छी षिक्षा देना चाहते है। इसके अलावा उन्होंने षेश राषि का सदुपयोग व्यवसाय में लगाकर अपने परिवार की स्थिति सुधारने की बात कही। कर्ज माफ करने के लिए उन्होंने नये मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है।