आज आठ नामांकन दाखिल : कुल 31 अभ्यर्थियों ने लिए नाम निर्देशन पत्र

गरियाबंद
 
विधानसभा निर्वाचन-2018 के दूसरे चरण में होने वाले निर्वाचन के लिए आज 01 नवम्बर को दोनों विधानसभा क्षेत्र से कुल आठ नामांकन दाखिल किये गये। वहीं दोनों विधानसभा क्षेत्रों से आज कुल पांच अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिए।

नामांकन दाखिल करने वालों में राजिम विधानसभा क्षेत्र से श्री रोहित साहू, जनता कांग्रेस छ.ग. जे, श्री संतोष उपाध्याय भारतीय जनता पार्टी, श्री तेजराम साहू मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी (माकपा) माले रेड स्टार, श्री अमितेश शुक्ल इंडियन नेशनल कांग्रेस, श्री भूषण साहू भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, श्री भुनेश्वर निषाद निर्दलीय एवं बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से श्री संजय नेताम इंडियन नेशनल कांग्रेस व श्री डमरूधर पुजारी भारतीय जनता पार्टी ने नामांकन दाखिल किया।

नाम निर्देशन पत्र लेने वालो में राजिम विधानसभा से श्री श्री गणेश सोनी निर्दलीय तथा बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से श्री रामकुमार नागेश निर्दलीय, श्री देवेन्द्र ठाकुर बहुजन समाज पार्टी, श्री ओंकार शाह गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, श्री सुकचंद ध्रुव बहुजन समाज पार्टी शामिल है। अभी तक कुल 31 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिए हैं। इनमें राजिम विधानसभा से 20 एवं बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से 11 अभ्यर्थी शामिल है।