भोपाल में क्रिश्चियन का शव थमाया हिंदू परिवार को, क्रिश्चियन जाएंगे कोर्ट

भोपाल में क्रिश्चियन का शव थमाया हिंदू परिवार को, क्रिश्चियन जाएंगे कोर्ट

भोपाल
भोपाल मेमोरियल अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। प्रबंधन ने रविवार को एक क्रिश्चियन परिवार के बुजुर्ग का शव हिंदू परिवार को दे दिया। उस परिवार ने बुजुर्ग का अंतिम संस्कार कर सोमवार को अस्थि विसर्जन भी कर दिया।

भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर(बीएमएचआरसी) में क्रिश्चियन का शव हिंदु परिवार को देने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। क्रिश्यिचन परिवार अब अस्पताल प्रबंधन और हिंदु परिवार के खिलाफ कोर्ट जाने वाला है। जबकि हिंदु परिवार ने डेड बॉडी अंतिम संस्कार होशंगाबाद में आज सुबह कर दिया। जबकि क्रिश्चियन परिवार अब अवशेष को विर्जन करने को लेकर अपने धर्म गुरूओं से सलाह ले रही है।

गौरतलब है कि 27 अक्टूबर को 68 वर्षीय कुंजमान केपी की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। पांच दिन का उनका शव मरचूरी में रखा हुआ था। रविवार को 75 वर्षीय खुशीलाल की मौत भी हो गई थी। इस दौरान अस्पताल प्रबंधन ने कुंजमान केपी के शव को हिंदु परिवार को दे दिया था। उन्होंने हिंदु रीति रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार भी कर दिया था।

पुतलीघर स्थित क्रिश्चियन समाज के कब्रस्तान में कल शाम को परिजनों की अवशेष को दफनाने की बात हो गई थी, और वह सुबह आने वाले थे। सुबह होने पर कब्रस्तान का चौकीदार उनका इंतजार करता रहा, लेकिन कोई नहीं आया। चौकीदार का कहना है कि उनकी फोन पर बातचीत हुई थी। बाद में उन्होंने अवशेष दफनाने से इंकार कर दिया।

सीएसपी निशातपुरा लोकेश सिन्हा ने बताया कि शव की शिनाख्ती को लेकर गलती सामने आने पर अस्पताल के कर्मचारी और शिनाख्ती करने के बाद शव लेने वाले परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कर्मचारी और परिवार के सदस्यों की पहचान कर ली गई है। उन्हें जांच के बाद गिरफ्तार करने के कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुलिस इस मामले में अस्पताल प्रबंधन को भी नोटिस जारी करने की तैयारी कर रही है। पुलिस इस मामले में प्रबंधन का पक्ष जानना चाहती है कि उन्होंने लापरवाही बरतने वाले स्टॉफ पर क्या कार्रवाई और मामले में प्रबंधन की क्या भूमिका है।