भ्रष्टाचार केस में इजरायली पीएम नेतन्याहू पर केस चलाने की सिफारिश

भ्रष्टाचार केस में इजरायली पीएम नेतन्याहू पर केस चलाने की सिफारिश

यरूशलम 
भ्रष्टाचार के मामले में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की मुश्किलें बढ़ सकती है। इजरायली पुलिस ने रविवार को भ्रष्टाचार और दूसरे मामलों में देश के प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी सारा को आरोपित करने की सिफारिश की। आपको बता दें कि हाल के महीनों में पीएम के खिलाफ यह इस तरह की तीसरी सिफारिश है। उधर, पीएम नेतन्याहू ने पुलिस की सिफारिश के बाद रिश्वत के आरोपों से साफ इनकार किया है।  


अब अटर्नी जनरल इस केस में फैसला करेंगे। इससे पहले फरवरी में पुलिस ने नेतन्याहू को भ्रष्टाचार से जुड़े दो अन्य मामलों में आरोपित करने की सिफारिश की थी। ताजा मामले में आरोप है कि एक मीडिया कंपनी से अपने पक्ष में खबरें चलवाने के बदले टेलिकम्यूनिकेशन्ज़ फर्म को लाभ पहुंचाया गया। 

दूसरे मामलों में नेतन्याहू पर अपने रईस समर्थकों से कीमती तोहफे लेने का आरोप है। इनमें इजरायली कारोबारी और हॉलिवुड के निर्माता आरनॉन मिलचन भी शामिल हैं।