मंजूरी के बाद भी पुलिस के 6 हजार से अधिक पदों पर भर्ती में पिछड़ी सरकार

भोपाल
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने 6350 पद भरने की बात कही थी। इसके लिए अगस्त में हुई कैबिनेट बैठक में मंजूरी भी मिल चुकी है। लेकिन अब तक शासन की ओर से इन पदों को मंजूरी नहीं मिली है। जबकि चुनाव में बहुत कम समय बचा है।

इस मामले में वित्त विभाग ने पद करने की अनुशंसा कर दी है अगस्त में पहले सप्ताह में हुई कैबिनेट बैठक में प्रदेश पुलिस में 6350 पदों पर भर्तियां की किए जाने की मंजूरी दी गई थी। इनमें जिला पुलिस बल में आरक्षक, एसएएफ, स्पेशल ब्रांच रेडियो डायल 100 समेत अन्य शाखाओं के लिए पुलिस भर्ती होना है। इसके बाद अब तक भर्ती किए जाने के आदेश जारी नहीं हुए।