मतगणना में बाधा पहुंचाने की योजना बना रही कांग्रेस: शिवराज

भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर मतगणना के दिन भारी बाधा पहुचाने का आरोप लगाया है। वहीं कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज और भाजपा को डरा हुआ बताया है। कांग्रेस का कहना है कि हमें चुनाव आयोग पर पुरा भरोसा है लेकिन सत्ताधारी दल मतगणता के दौरान कुछ गड़बड़ी करता है तो कांग्रेस इससे निपटने के लिए पुरी तरह से तैयार है। दरअसर मुख्यमंत्री शिवराज ने रविवार कांग्रेस पर मतगणना में बाधा पहुंचाने की साजिश रचने का आरोप लगाया। शिवराज ने कहा कि कांग्रेस हताश हो चुकी है। पहले कांग्रेस ने ईवीएम पर शंका जताते हुए चुनाव आयोग पर उंगलियां उठाईं।
मगर अब वो काउंटिंग के दौरान गड़बड़ी करने की योजना बना रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नकारात्मक रवैये को देखते हुए मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने राज्य भर के जिला प्रभारी और जिला अध्यक्षों से इस संबंध में चर्चा कर उन्हें गिनती के दौरान सावधान रहने को कहा है। सीएम शिवराज ने एक बार फिर एग्जिट पोल के परिणामों को खारिज किया और कहा कि मध्य प्रदेश में लगातार चौथी बार भाजपा सरकार बनाएगी। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 28 नवंबर को वोट डाले गए थे। मध्य प्रदेश समेत पांचों राज्यों के नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे।