मतगणना में मोबाइल, कैल्कुलेटर, लैपटॉप, कैमरा, बीड़ी-सिगरेट, तंबाकू पर रहेगा बैन

मतगणना में मोबाइल, कैल्कुलेटर, लैपटॉप, कैमरा, बीड़ी-सिगरेट, तंबाकू पर रहेगा बैन

इंदौर

इंदौर ज़िले की सभी 9 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना की तैयारी पूरी हो चुकी है. यहां मतगणना की निगरानी के लिए 32 वीडियो कैमरे लगाए गए हैं. ज़िले की 9 विधानसभा सीटों की मतगणना के लिए 600 कर्मचारी और प्रत्याशियों के 1580 प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. ट्रैफिक पुलिस ने भी प्लान तैयार कर रखा है.


मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. हर विधानसभा मतगणना कक्ष में तीन कैमरे लगाए गए हैं. कांग्रेस की मांग पर हर राउंड पूरा होने पर  ईवीएम मशीनों से निकले मतों की राउंडवार रिजल्ट शीट दी जाएगी. पहले डाक मतपत्र और एक मतदान केंद्र के वीवीपैट की पर्चियों की गिनती की जाएगी. इसलिए आख़िरी परिणाम आने में शाम हो जाएगी. मतगणना  स्थल और विजयी उम्मीदवारों के जुलूस को ध्यान में रखते हुए शहर की ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए 450 जवान तैनात रहेंगे.

इंदौर जिले की मतगणना जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होगी. ट्रैफिक पुलिस ने पार्किंग और ट्रैफिक डायर्वसन प्लान जारी किया है. मतगणना ड्यूटी में लगे अधिकारियों-कमर्चारियों की गाड़ियों की पार्किंग नेहरू स्टेडियम के गेट नंबर 2, 3, 4 के सामने खाली स्थान पर होगी. ये लोग गेट नंबर एक से एंट्री करेंगे. पुलिस अफसरों की गाड़ियों की पार्किंग रेसीडेंसी कोठी और जिमखाना में होगी. मतगणना स्थल के बाहर आम जनता के वाहनों के लिए बंगला नंबर 57 पानी की टंकी के पास खाली मैदान पर पार्किंग की व्यवस्था रहेगी.

नेहरू स्टेडियम मुश्ताक अली गेट के सामने रेसीडेंसी गेट नंबर 1, जीपीओ और एसबीआई तक का क्षेत्र नो व्हीकल जोन रहेगा.

- जीपीओ,एसबीआई और कलेक्टर बंगला की तरफ से नेहरू स्टेडियम आने वाले रास्ते पर गाड़ियों की एंट्री बंद रहेगी.

- जीपीओ और एसबीआई से रेडियो कॉलोनी जाने वाले वाहन चिड़ियाघर से सेंट्रल स्कूल होकर जाने वाले रास्ते का उपयोग करेंगे.

- व्हाइट चर्च से पीएससी कार्यालय जाने वाला रास्ता आम जनता के लिए खुला रहेगा

- होमगार्ड तिराहा, कृषि कॉलेज चौराहा से आजाद नगर की ओर जाने वाले रास्ते का उपयोग आम जनता कर सकेगी,जरूरत पड़ने पर यातायात का डायवर्सन किया जाएगा.

प्रशासन और पुलिस ने मतगणना के लिए नेहरू स्टेडियम की व्यवस्था चाक-चौबंद की है. सभी प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के सामने स्ट्रांग रूम और ईवीएम की सील खोली जाएगी. हर विधानसभा के लिए 14 टेबल पर गिनती होगी. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अगले राउंड की गिनती तब तक शुरू नहीं होगी, जब तक पहले राउंड की मतगणना ख़त्म होकर उसके परिणाम डिस्प्ले पर ना आ जाएं. वीवीपैट की गिनती के लिए विधानसभा वार विशेष बूथ बनाए हैं. इनमें उम्मीदवार की संख्या के अनुसार पारदर्शी जार रखे गए हैं, जिनमें पर्चियां रखी जाएंगी. सभी स्लिप निकले के बाद इनकी गिनती होगी.इसे इवीएम की गणना से मिलान कर परिणाम बताए जाएंगे,

मतगणना स्थल पर मोबाइल, कैल्कुलेटर, लैपटॉप, कैमरा, बीड़ी-सिगरेट, तंबाकू पर पूरी तरह बैन रहेगा. इसके अलावा खाना-पीना खाद्य सामग्री ले जाने पर भी रोक रहेगी. हर विधानसभा के लिए एक उम्मीदवार के 17 प्रतिनिधियों को प्रवेश दिया जाएगा.

चुनाव आयोग का इस बार सख्त आदेश है इसलिए अब प्रत्याशी एजेंट के साथ या आरओ के पास एक ही जगह पर बैठेंगे. आमतौर पर प्रत्याशी पहले रिटर्निंग ऑफिसर और एजेंट के बीच जाकर बैठ जाते थे. चुनाव आयोग इसकी पूरी मॉनिटरिंग करेगा.