राहुल गांधी ने कहा मैं कन्फ्यूज हो गया था, चूक हो गयी
इंदौर
सीएम शिवराज की मानहानि केस करने की चेतावनी के बाद, राहुल गांधी ने इंदौर में एक अनौपचारिक चर्चा में अपनी चूक मानी. उन्होंने कहा कल मैं कंफ्यूज हो गया था. पनामा लीक्स में मैं छत्तीसगढ़ के सीएम के बारे में कहना चाहता था. लेकिन ग़लती से एमपी के सीएम का नाम ले लिया. एमपी के सीएम शिवराज का नाम व्यापम और ई टेंडरिंग घोटाले में शामिल है.
उधर सीएम शिवराज के ट्वीट करने के बाद अब उनके बेटे कार्तिकेय ने राहुल गांधी को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. अपने ट्वीट में कार्तिकेय ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 48 घंटे में माफ़ी मांगें, नहीं तो उनके ख़िलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
मालवा दौरे के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि पनामा पेपर लीक्स केस में सीएम के बेटे का नाम भी है. इसके बाद सीएम शिवराज सिंह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ख़िलाफ मानहानि का केस करने का एलान किया था. सीएम ने ट्वीट कर कहा था कि वो अपने बेटे कार्तिकेय का नाम लिए जाने के खिलाफ ये केस करेंगे.शिवराज ने ट्विटर पर लिखा था - राहुल गांधी ने हदें पार कर ली हैं. कांग्रेस मेरे और मेरे परिवार पर अनर्गल आरोप लगा रही है. सीएम शिवराज आज मानहानि का केस फ़ाइल करने वाले हैं.