मतदाता जागरूकता अभियान : मताधिकार का उपयोग करने जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

अम्बिकापुर
विधानसभा आम निर्वाचन 2018 में शत्-प्रतिशत मतदान के उद्देश्य सेे संत हरकेवल बी.एड. महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान का संचालन किया गया। इसी अनुक्रम में आज अम्बेडकर चौक अम्बिकापुर के समीप नुक्कड़ नाटक एवं फ्लैस मोब के माध्यम से अम्बिकापुर के नागरिकों को अपने मताधिकार का उपयोग करने की प्रेरणा दी गई।  

संत हरकेवल बी.एड. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अंजन सिंह द्वारा इस अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए 20 नवम्बर को अपने मताधिकार का उपयोग करने का आग्रह किया गया। उन्होंने बताया कि सरगुजा जिले में 26 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2018 तक प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे तथा दाखिल किये गये नामांकन पत्रों की जांच 3 नवम्बर को की जाएगी। प्रत्याशी 5 नवम्बर 2018 तक नाम वापस ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि मजबूत लोकतंत्र के लिए अधिक से अधिक लोगों द्वारा मतदान किया जाना चाहिए, जिससे अच्छे प्रत्याशी का चयन हो सके। स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी श्री गिरीश गुप्ता, स्वच्छता मिशन के जिला समन्वयक श्री रोशन गुप्ता, लाईजनिंग अधिकारी श्री रवि तिवारी, कॉलेज की स्वीप की नोडल अधिकारी श्रीमती पूजा दुबे एवं कैम्पस एम्बेस्डर सद्दाम हुसैन ने भी उपस्थित लोगों को अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करने का आग्रह किया।