EVM टेंपरिंग का आरोप, शिकायत करने EC पहुंचे कांग्रेस नेता
रायपुर
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 72 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग जारी है. सुबह 10 बजे तक 12.54 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. कई बूथों पर ईवीएम में खराबी होने से अभी तक वोटिंग शुरू नहीं हो पाई है. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि जिन बूथों पर पार्टी मजबूत हैं, वहां के ईवीएम में टेंपरिंग हुई है. पीएल पुनिया समेत कांग्रेसी नेता पूरे मामले को लेकर दिल्ली स्थित चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे हैं.
इस चरण में अजीत जोगी, युद्धवीर सिंह जूदेव, रेणु जोगी, विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, 9 मंत्रियों समेत 1079 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है. कांग्रेस और बीजेपी ने सभी 72 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) 25 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) 46 सीटों पर मैदान में है.
अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) ने 66 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. दूसरे चरण में जिन 72 सीटों पर मतदान होंगे, उनमें से एक सीट बिन्द्रानवागढ़ के दो मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 से वोटिंग शुरू हुई और दोपहर 3 बजे तक चलेगी. ये मतदान केन्द्र संख्या 76 आमामोरा और 77 मोढ़ हैं. सुरक्षा कारणों से ये व्यवस्था की गई है. बाकी सभी केन्द्रों पर सुबह 8 से शाम 5 बजे तक वोटिंग हो रहे हैं. दूसरे चरण में कुल 19336 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. इसमें से 444 संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं. दूसरे चरण में 1 करोड़ 54 लाख 956 कुल मतदाता हैं.
छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान में भाग लेने की अपील की. उन्होंने कहा, 'मैं आग्रह करूंगा कि प्रजातंत्र के महापर्व में सभी मतदाता भाग लें. कोई खतरा नहीं कांग्रेस के झूठे वादे. 2013 में भी इन्होंने 2500 रुपये समर्थन मूल्य देने की बात की थी, जो छत्तीसगढ में हमने किसानों का भरोसा जीता है.'