मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम 25 जनवरी तक, घर-घर जाकर जोड़ेंगे नाम

मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम 25 जनवरी तक, घर-घर जाकर जोड़ेंगे नाम

रायपुर
 लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य आगामी 25 जनवरी तक किया जाएगा। बूथ लेवल अधिकारी सर्वे के दौरान मतदान केंद्रवार मतदाताओं की पहचान करेंगे। मतदाताओं से संबंधित जानकारी पंच, सरपंच, पंचायत सचिव, वार्ड मेम्बर या उस क्षेत्र के प्रमुख व्यक्तियों की उपस्थिति में निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्धारित परिशिष्ट में भरेंगे।

बूथ लेवल अधिकारी परिशिष्ट में दिए गए प्रत्येक बिंदु की जानकारी अंकित करेंगे तथा अपने क्षेत्राधिकार के प्रत्येक घर में स्वयं उपस्थित होकर समस्त कार्यवाही करेंगे। परिशिष्ट में जानकारी भरने के बाद दो-तीन दिन के अंतराल में फॉर्म 6,7 अथवा 8 को नियमित रूप से जमा करेंगे, ताकि नियमित रूप से एन्ट्री का कार्य भी हो सके।

पर्यवेक्षक मतदाता पुनरीक्षण का यह कार्य एक जनवरी 2019 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं को ध्यान में रखकर किया जाएगा। बूथ लेवल अधिकारियों को घर-घर सर्वे के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित फॉर्म 6, 7 और 8 को अनिवार्य रूप से रखने के निर्देश दिए गए हैं।