मधुबाला से मोहब्बत करने वाले दिलीप ने की थी 22 साल छोटी सायरा से शादी

मधुबाला से मोहब्बत करने वाले दिलीप ने की थी 22 साल छोटी सायरा से शादी

 
मुंबई

फिल्मी पर्दे पर मौन 'इश्क' के जरिए लोगों को अपना दीवाना बनाने वाले हिंदी सिनेमा के महान नायक दिलीप कुमार ने आज 98 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। दिलीप कुमार के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। फिल्मी सितारों समेत देश की कई दिग्गज हस्तियों ने 'ट्रेजेडी किंग' के नाम मशहूर दिलीप कुमार के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। दिलीप कुमार केवल एक एक्टर नहीं थे बल्कि वो फिल्मी दुनिया के वो महानतम कलाकार थे, जिनके जाने से आज एक युग का अंत हो गया है।

 
बॉलीवुड के पहले 'देवदास' के रूप में लोकप्रिय रहे दिलीप कुमार ने फिल्मी कैनवस पर 'मुगल-ए-आजम' के रूप में मोहब्बत की ऐसी अमर दास्तां लिखी है, जिसे लिखना हर किसी के बस की बात नहीं है लेकिन क्या आपको पता है कि इस दास्तां को लिखते वक्त फिल्मी पर्दे के 'सलीम' यानी कि दिलीप कुमार को फिल्म की 'अनारकली' यानी कि मधुबाला से सच में प्यार हो गया था। ये प्यार अपने आप में काफी खास था और हर किसी को उम्मीद थी कि ये प्यार शादी की मंजिल तक जरूर पहुंचेगा लेकिन ऐसा हो ना सका और 'मुगल-ए-आजम' की तरह ही दोनों की मोहब्बत रीयल लाइफ में भी अधूरी ही रह गई।