मध्य प्रदेश को मिले 'नाथ', राजस्थान में किसके सिर ताज, राहुल आज करेंगे फैसला

 मध्य प्रदेश को मिले 'नाथ', राजस्थान में किसके सिर ताज, राहुल आज करेंगे फैसला


 कॉंग्रेस विधायक दल द्वारा सर्व सम्मति से कमल नाथ जी को नेता चुन लेने पर सभी नव निर्वाचित विधायकों को हार्दिक धन्यवाद व बधाई। अब कमल नाथ जी कि ज़िम्मेदारी है कि वे उनके द्वारा बनाये गये वचन पत्र का हर वचन पूरा करें ताकि मप्र की जनता का विश्वास कॉंग्रेस में बना रहे। नर्मदे हर।
 राज्यपाल से मिलेंगे कमलनाथकमलनाथ आज सुबह 10.30 बजे, मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वह सरकार बनाने की प्रक्रिया, शपथ ग्रहण आदि को लेकर बातचीत करेंगे. 
 छत्तीसगढ़ पर भी आज ही फैसलाछत्तीसगढ़ को भी आज ही मुख्यमंत्री मिल सकता है. देर रात को ही छत्तीसगढ़ के टीएस सिंहदेव, भूपेश बघेल समेत अन्य नेताओं को बैठक के लिए दिल्ली बुलाया गया है. यानी शुक्रवार दोपहर तक राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का भी फैसला कर सकते हैं.  पायलट के समर्थकों ने किया हंगामाएक तरफ जहां मुख्यमंत्री पद को लेकर बैठकों का दौर जारी थी, समर्थकों का गुस्सा उफान पर था. जैसे ही खबर आई कि अशोक गहलोत को राजस्थान का सीएम बनाया जा रहा है, सचिन पायलट के समर्थकों ने राजस्थान में हंगामा शुरू कर दिया. कई जगह जाम लगाया गया और टायरों को जलाया गया. जिसके बाद पायलट ने समर्थकों को धैर्य रखने की अपील की. राजस्थान में अड़ गए पायलटराजस्थान में भी मुख्यमंत्री पद को लेकर रस्साकशी जारी है. पहले खबर आई कि अशोक गहलोत का नाम राजस्थान के मुख्यमंत्री पद के लिए पक्का हो गया है, लेकिन बाद में सचिन पायलट के अड़ जाने के बाद ये फैसला टल गया. आज भी इसको लेकर बैठकों का दौर जारी रहा. सूत्रों की मानें तो सचिन पायलट का कहना है कि क्योंकि उन्होंने पिछले 5 साल राजस्थान में रहकर काम किया है इसलिए उन्हें पद मिलना चाहिए.