मध्य प्रदेश में फंसी कांग्रेस की जीत, मौके की तलाश में BJP
भोपाल
5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को घोषित कर दिए गए. मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की विदाई तय हो गई है. जबकि कांग्रेस ने जबरदस्त वापसी की है. इनमें से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिला है, जबकि राजस्थान में पार्टी 99 सीटों पर अटक गई है.
सरकार बनाने के लिए दोनों दल एक्टिवनतीजों की तस्वीर साफ ना होने के बीच कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने सरकार बनाने की कोशिशें तेज कर दी हैं. बुधवार को ही कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के नेता राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात करेंगे. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा है कि कई निर्दलीय उनके संपर्क में हैं, वहीं कांग्रेस भी सरकार बनाने का दावा पेश कर चुकी है. हालांकि, राज्यपाल की ओर से कहा गया है कि जबतक चुनाव आयोग सभी सीटों के नतीजे घोषित नहीं कर देता है, तब तक किसी को समय नहीं दिया जाएगा. मध्य प्रदेश में साफ नहीं तस्वीरमध्य प्रदेश में बुधवार सुबह तक कुल 230 सीटों के नतीजे घोषित हो पाए. इनमें 114 सीटें कांग्रेस को और 109 सीटें भारतीय जनता पार्टी के खाते में गई हैं. वहीं, सपा 1, बसपा 2 और अन्य के पास 4 सीटें हैं. मध्य प्रदेश में बहुमत के लिए 116 का आंकड़ा चाहिए.