मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस मनाया

मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस मनाया

ग्वालियर
गौरवशाली मध्य प्रदेश का 63 वां स्थापना दिवस आज ग्वालियर में भी मनाया गया। यहां कलेक्ट्रेट में आयोजित हुए गरिमामयी कार्यक्रम में कलेक्टर अशोक कुमार वर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर स्कूली छात्र- छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। साथ ही संगीतमय मध्य प्रदेश गान की प्रस्तुति दी । 

ध्वजारोहण के बाद कला पथक दल एवं सभी शासकीय सेवकों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का गायन किया। इस पावन अवसर पर अपर कलेक्टर दिनेश कुमार श्रीवास्तव व एडीएम संदीप केरकेट्टा सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में शासकीय सेवक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन एसबी ओझा ने किया।