मध्यप्रदेश के नए डीजीपी वीके सिंह ने राजधानी में कार्यभार संभाला

मध्यप्रदेश के नए डीजीपी वीके सिंह ने राजधानी में कार्यभार संभाला

भोपाल
मध्यप्रदेश के नए डीजीपी वीके सिंह ने भोपाल में  और इंदौर कमिश्नर आकाश त्रिपाठी ने आज इंदौर में अपने नवीन पदों का कार्यभार ग्रहण किया।

पुलिस मुख्यालय में डीजीपी वीके सिंह को आज गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया। इसके बाद पुलिस महानिदेशक के कक्ष में पहुंचकर सिंह ने कार्यभार ग्रहण किया। पूर्व डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला ने सिंह को कार्यभार सौपा। इधर इंदौर में संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने भी कार्यभार ग्रहण किया।

गौरतलब है कि कल ही ऋषि कुमार शुक्ला के स्थान पर वीके सिंह को डीजीपी बनाए जाने और संभागापयुक्त के  रिक्त पद पर आकाश त्रिपाठी को संभागायुक्त बनाए जाने के आदेश जारी हुए थे।