ममता जी के कुशासन के कारण मालदा नकली नोट छापने की फैक्ट्री बन चुका है :  जेपी नड्डा

ममता जी के कुशासन के कारण मालदा नकली नोट छापने की फैक्ट्री बन चुका है :  जेपी नड्डा

कोलकाता
पश्चिम बंगाल में कोरोना के कहर के बीच चल रहे विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियों की रैलियां भले ही बंद रहे गई है लेकिन एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर अभी भी जारी है। सोमवार को पश्चिम बंगाल के मालदा में वीडियो कान्‍फ्रेसिंग के माध्‍यम से भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने संबांधित किया। भाजपा अध्‍यक्ष नड्डा ने ममता सरकार पर हमला बोलते हुए कहा हम सब लोग बचपन से मालदा को आम की दृष्टि से जानते थे। ममता जी के कुशासन के कारण मालदा बम बनाने की फैक्ट्री के रूप में जाना जाने लगा, नकली नोट छापने की दृष्टि से जाना जाने लगा।

जेपी नड्डा ने सोमवार को वर्चुअली चुनाव प्रचार करते हुए ममता बनर्जी को कोविड 19 वैक्‍सीन टीकाकरण समेत अन्‍य कई मामलों मे जनता को गुम राह करने का आरोप लगाया। भाजपा राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ने दावा किया कि ममता बनर्जी ने भाजपा नेतृत्‍व के लिए अशोभनीय भाषा का उपयोग किया इसके बावजूद भाजपा का व्‍यवहार भारत के आदर्श, राज्‍य की संस्‍कृति और विरासत के अनुसार रहा है। वीडिया कान्‍फ्रेसिंग के माध्‍यम से चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा आठ चरणों के चुनाव प्रचार के दौरान ममता बनर्जी ने जनता को भड़काने और बाहरी भीतरी और संस्‍कृति का इस्‍तेमाल करते हुए लोगों उकसाने के प्रयास कर रही है। नड्डा ने दावा कि भाजपा ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस और श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी के संदेश को देश के कोने-कोने में पहुंचाने में कोई कसर नही छोड़ी। 

नड्डा ने कहा हम नहीं आप (ममता बनर्जी) बाहरी हैं और हम सभी भीतरी हैं। बता दें बंगाल चुनाव के शुरूआती दौर से ही ममता बनर्जी भाजपा पर हमला बोलते हुए उसे बाहरी पार्टी बताया था। इसके अलावा ममता बनर्जी भाजपा पर चुनाव के दौरान बंगाल में कोरोना फैलाने का आरोप लगाया। नड्डा ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी बंग्ला भाषा की मिठास की तारीफ करते है लेकिन आप (ममता बनर्जी) जिस भाषा का इस्‍तेमाल करती हैं क्‍या ये बंगाल की संस्‍कृति है। 

उन्‍होंने अमर्यादित भाषा का उपयोग करके राज्‍य का अपमान किया है। इसके विपरीत हमने बंगाल की परंपरा संस्‍कृति के अनुकूल व्‍यवहार किया और जनत के सामने अपनी बात रखी। नड्डा ने ये भी कहा एक तरफ कोरोना टीकों को लेकर केंद्र सरकार पर ममता बनर्जी आरोप लगा रही, वहीं पीएम द्वारा बुलाई गई मीटिंग सीएम अटेन्‍ड ही नहीं करती। उन्‍होंने ये भी कहा कि वैक्‍सीन की उपलब्धता को लेकर जनता के बीच झूठ फैला कर लोगों में भय का माहौल बना रही हैं।