महाराष्ट्र में आज से Lockdown जैसी पाबंदियां, 15 दिनों तक धारा 144 लागु

मुंबई
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर बेकाबू हो चुका है। इसे देखते हुए महाराष्ट्र की सरकार ने मंगलवार को कोरोना की रोकथाम के लिए नए सख्त दिशानिर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार की रात साढ़े 8 बजे राज्य को संबोधित करते हुए ऐलान किया है कि आने वाले 15 दिनों तक धारा 144 रहेगा। उन्होंने कहा कि लोग बिना किसी बहुत जरूरी काम घरों से बाहर न निकलें। उन्होंने बताया कि सिर्फ आवश्यक सेवाओं की लिए छूट रहेगी।
ठाकरे ने कहा कि 14 अप्रैल से 15 दिन के लिए रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक धारा 144 लागू रहेगी। जानिए क्या खुला रहेगा और क्या रहेगा बंद अगले 15 दिन के लिए पूरा राज्य में बेवजह घूमने पर पूरी पाबंदी। आवश्यक काम होने पर ही घरों से निकलना होगा। जरूरी सेवाओं को छोड़कर राज्य में सबकुछ बंद रहेगा। लोकल, बसें समेत पब्लिक ट्रांसपोर्ट के सभी साधन खुले रहेंगे। ई-कॉमर्स सर्विस खुली रहेगी। पेट्रोल पंप खुले रहेंगे। बैकों में पहले की तरह काम होता रहेगा। होटल टेक अवे और होम डिलिवरी कर सकेंगे। कंस्ट्रक्शन से जुड़े लोग कामगारों की कंस्ट्रक्शन साइटों के पास ही रहने की व्यवस्था करनी होगी।