महिला मित्र के साथ पार्टी कर लौट रहा था शिवम, नशे में हुआ हादसे का शिकार: आईजी

भोपाल
राजधानी भोपाल में एक युवक को पुलिस द्वारा थाने में ले जाकर पीट पीटकर मारने के आरोप लगे हैं। बुधवार सुबह इस मामले के सामने आने के बाद खाकी पर गंभीर आरोप लगने का सिलसिला शुरू हुआ। जिसकी कई तह खुलते खुलते शाम हो गई। इस मामले में बैरागढ़ थाने के टीआई समेत पांच अन्य पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया गया है। शाम को इस मामले में आईजी योगेश देशमुख ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरी जानकारी दी।
मामले की संजीदगी को देखते हुए आईजी योगेश देशमुख ने बुधवार रात को आठ बजे पुलिस कंट्रोल रूम में एक पत्रकारवार्ता को आयोजित किया। जिसमें उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवा-बुधवार की दरमियानी रात को 12:20 बजे बीआरटी कारीडोर में एक्सीडेंट की सूचना मिली थी। साढ़े बारा बजे प्रधान आरक्षक जुगरू पटेल और गंगा राम डायल 100 से स्पॉट पर पहुंचे। तब मौके पर भारी भीड़ थी और शिवम व गोविंद को घेर रखा था। सब उनके उपर हावी होने पर आमादा थे। जिसकी जानकारी के बाद में आरक्षक अर्जुन एवं महावीर तिवारी भी मौके पर पहुंच गए थे। 12:48 बजे पुलिस दोनों को लेकर थाने पहुंची। दोनों का मेडिकल कराया गया। मेडिकल में शिवम के सिर में मामूली चोट तथा शराब के नशे में होने की पुष्टी हुई। फिर पुलिस कार्रवाई के लिए दोनों को दोबारा थाने लेकर पहुंची। इस समय 1:48 बजे थे।
आईजी ने बताया कि रात 2:07 बजे शिवम थाना परिसर में बाहर खड़े होकर पुलिसकर्मियों से बात-चीत कर रहा था। तभी वह गश खाकर गिरा और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुुंचाया था, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आईजी का कहना है कि जानकारी मिली है कि घटना के समय शिवम की कार में उसके दोस्त के साथ ही एक अन्य महिला मित्र थी। हादसे के बाद से वह लापता है। उसके संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।
आईजी का कहना है कि मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि हादसे के वक्त गाड़ी करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार में रही होगी। रफ्तार से बीआरटीएस कारीडोर से टकराने के कारण कार के परखच्चे उड़ गए थे। इससे कारीडोर की करीब आठ रेलिंग टूटी हैं। एक रेलिंग टूटने के बाद में बैरागढ़ निवासी नरेश वासवानी की कार से टकराई थी। जिससे उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई थी। उनकी शिकायत पर शिवम के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का प्रकरण दर्ज किया है। नरेश ने ही इस बात की पुष्टी की है कि हादसे के वक्त शिवम की कार में लड़की मौजूद थी।
शिवम की पीएम रिपोर्ट में कोरनरी स्टेनोसिस लीडिंग टू कोरोनरी इनसफीश्यिंसी आया है। डाक्टर ने इसके आगे इट्स काम्लीकेशन्स लिखा है। इसका मतलब है कि हार्ट फेल होने के कारण युवक की मौत हुई है। वहीं पुलिस ने पीएम को मृतक के परिजनों की अगुवाही में कराया है। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई है। हालांकि मृतक और उसके साथी के शरीर पर मारपीट के निशान कैसे आए इस बात की जवाब पुलिस के किसी अधिकारी के पास नहीं है। आईजी का कहना है कि प्रकरण की न्यायिक जांच शुरू कर दी गई है।