महेश बाबू के साथ जंगल एडवेंचर फिल्म लेकर आ रहे हैं एसएस राजामौली

‘बाहुबली’ फेम डायरेक्टर एसएस राजामौली और महेश बाबू एक मेगा बजट फिल्म लेकर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजामौली ने खुद इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि ‘आरआरआर’ के बाद वे एक जंगल एडवेंचर फिल्म लाने की तैयारी कर रहे हैं। उनकी इस फिल्म में महेश बाबू मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। स्क्रिप्ट पूरी होने के बाद साल 2022 के अंत तक इस फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी। साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म ‘लाइगर’ की थियेट्रिकल रिलीज डेट गुरुवार को अनाउंस की जाएगी। फिल्म मेकर करण जौहर ने एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने बताया की ‘लाइगर’ की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट 11 फरवरी को की जाएगी। करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही 'लाइगर: साला क्रॉसब्रीड' का डायरेक्शन पुरी जगन्नाध कर रहे हैं। फिल्म में विजय-अनन्या के अलावा राम्या कृष्णन, रोनित रॉय, विशु रेड्डी, आली और गेटअप श्रीनू मुख्य भूमिकाओं में होंगे। धर्मा प्रोडक्शंस के अलावा पुरी जगन्नाथ, अपूर्व मेहता और एक्ट्रेस चार्मी कौर भी इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। फिल्म को पांच भाषाओं हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएगा। पिछले महीने इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया था।