माना एयरपोर्ट पर 6 महीनें में बना रिकॉर्ड, बीते साल के मुकाबले इतनी फीसदी बढ़ी यात्रियों की संख्या
रायपुर
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट माना से उड़ान भरने वाले यात्रियों ने 6 महीने में रेकॉर्ड कायम कर दिया है। वित्तीय वर्ष 2018-19 की पहली छमाही में माना एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले यात्रियों की संख्या 9 लाख 96 हजार 351 रही।
वहीं, देशभर के 64 एयरपोर्ट में पहले छह महीने में कुल यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी के मामले में रायपुर का नाम टॉप-3 शहरों में शामिल हैं। एयरपोर्ट प्रबंधन के अधिकारी उम्मीद जता रहे हैं कि यात्रियों की संख्या के लिहाजा से माना एयरपोर्ट इस वर्ष नया रेकॉर्ड कायम करेगा।
बीते वर्ष माना एयरपोर्ट से सालभर में कुल 16 लाख यात्रियों ने सफर किया था। जारी वित्तीय वर्ष में 6 महीने में ही यात्रियों की संख्या 10 लाख के करीब पहुंच चुकी है। माना एयरपोर्ट में बीते वर्ष के मुकाबले इस वर्ष पहली छमाही में यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी पर गौर करें तो बीते वर्ष के मुकाबले लगभग 44 फीसदी ग्रोथ दर्ज किया गया है। 6 महीने के भीतर यात्रियों की संख्या के लिहाज से इंदौर पहले नंबर पर शामिल रहा। यहां से 14 लाख 56 हजार, 617 यात्रियों ने सफर किया।
20 लाख यात्रियों का लक्ष्य : माना एयरपोर्ट प्रबंधन ने इस वित्तीय वर्ष माना एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले कुल यात्रियों की संख्या 20 लाख होने की उम्मीद जताई है। देशभर के घरेलू विमान सेवाओं में रायपुर एयरपोर्ट का नाम बीते 3 वर्षों से पहली पंक्ति में शामिल रहा है। इस वर्ष 20 लाख यात्रियों की संख्या के बाद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के दर्जे के लिए भी प्रबंधन की ओर से दावा प्रस्तुत किया जा सकता है।
7 दिसंबर से कोलकाता-भुवनेश्वर-रांची-रायपुर: एयर इंडिया की ओर से दूसरी बार कोलकाता-भुवनेश्वर-रांची-रायपुर की उड़ान शुरू की जा रही है। बीते वर्ष एयर इंडिया ने यह पहल की थी, लेकिन यह सेवा बीच में ही रोक दी गई थी, जिसके बाद अब पुन: 7 दिसम्बर से यह यात्रा शुरू होगी। एयर इंडिया एटीआर-72 के जरिए यह उड़ान संचालित करेगा।
फैक्ट फाइल
वर्ष - यात्रियों की संख्या
2017-18 - 6,96,770
2018-19 - 9,96,351
नोट-वित्तीय वर्ष 2018-19 में माना एयरपोर्ट की पहली छमाही की रिपोर्ट, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के मुताबिक।
गोवा के लिए 1 दिसम्बर से नई फ्लाइट
रायपुर से गोवा के लिए इंडिगो की ओर से 1 दिसम्बर से नई फ्लाइट की शुरूआत की जा रही है, जो कि रायपुर-हैदराबाद-गोवा उड़ान भरेगी। इससे पहले गोवा के लिए रायपुर-इंदौर-गोवा की बुकिंग की जा रही है। पर्यटकों की संख्या के मद्देनजर इंडिगो ने गोवा के लिए फेरे बढाने का निर्णय लिया है।
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट माना के निदेशक राकेश सहाय ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 के अंर्तगत पहली छमाही में स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट माना ने 9 लाख 96 हजार से अधिक यात्रियों की संख्या का रेकॉर्ड दर्ज किया है। इस वित्तीय वर्ष में उड़ान भरने वाले यात्रियों की संख्या 20 लाख होने की उम्मीद है।