छत्तीसगढ़ में शाम तक थम जाएगा चुनाव प्रचार, स्टार प्रचारकों के हाथों में कमान

रायपुर
छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीट में से बाकी बचे 72 सीटों के लिए दूसरे चरण के मतदान का चुनावी शोर रविवार शाम 5 बजे तक थम जाएगा. इससे पहले दोनों राष्ट्रीय दल बीजेपी और कांग्रेस अपनी पूरी ताकत झोंक देना चाहती है. मालूम हो कि 20 नवंबर को दूसरे चरण के लिए मतदान होना है, जिससे पहले चुनावी सभा, नारों का शोर, प्रचार-प्रसार, वीवीआईपी और स्टार प्रचारकों का दौरे आज शाम को थम जाएगा. इसके बाद प्रत्याशी बिना शोरगुल के घर-घर जाकर लोगों से अपने पक्ष में वोट करने के लिए अपील करेंगे.
प्रचार प्रसार के अंतिम दिन कांग्रेस-बीजेपी पूरी ताकत के साथ धरातल पर उतर चुकी है. कांग्रेस की ओर से एक-दो नहीं बल्कि पूरे 20 स्टार प्रचारक आखिरी पल तक चुनावी समर में प्रचार की कमान संभालेंगे.
एक नजर कांग्रेस के उन स्टार प्रचारकों की सूची पर जो आखिरी दिन कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने के चुनावी मैदान में दंभ भर रहे हैं. इनमें नवजोत सिंह सिद्धू, राज बब्बर, पीएल पुनिया, मोतीलाल वोरा, ताम्रध्वज साहू, भुवनेश्वर कलिता, करुणा शुक्ला, भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, डॉ. चरणदास महंत, डॉ. चंदन यादव, डॉ. अरूण उरांव, हरनाम सिंह, महंत रामसुंदर दास, भक्त चरणदास, सुष्मिता देव, शर्मिष्ठा मुखर्जी, अरविंद नेताम, कवासी लखमा और केशव चंद्र यादव के नाम शामिल हैं.
वहीं बीजेपी के भी स्टार प्रचारकों का छत्तीसगढ़ दौरा जारी है. इसमें अब तक अमित शाह, राजनाथ सिंह, मनोज तिवारी, हेमा मालिनी आदि का नाम शामिल है. इसी क्रम में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने एक दिवसीय छत्तीसगढ़ के प्रवास पर रहेंगे. अपने इस प्रवास में वे महासमुंद की चुनावी सभा में लोगों से मिशन 65 प्लस के लिए वोट मांगेंगे.
वहीं प्रचार प्रसार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रविवार सुबह 10 बजे महासमुंद में सभा को संबोधित करेंगे. यहां वे बेमचा भाठा मैदान में बीजेपी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. सभा में महासमुंद के सांसद चंदूलाल साहू समेत महासमुंद और रायपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के 9 प्रत्याशी शामिल होंगे. इसमें आरंग से संजय ढीढी, धमतरी से रंजना साहू, कुरुद से अजय चंद्राकर, राजिम से संतोष उपाध्याय, बिंद्रानवागढ़ से डमरूधर पुजारी, महासमुंद से पूनम चंद्राकर, बसना से डीसी पटेल , खल्लारी से मोनिका साहू और सराईपाली से श्याम तांडी मौजूद रहेंगे.
बहरहाल, देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस-बीजेपी के इस प्रयास का क्या परिणाम होता है. तमाम स्टार प्रचारकों के जमावड़े से कांग्रेस-बीजोपी को कितना लाभ मिलता है.