मायावती की समीक्षा बैठक में शिवपाल यादव का जिक्र, वोट ट्रांसफर को लेकर कही ये बड़ी बात

मायावती की समीक्षा बैठक में शिवपाल यादव का जिक्र, वोट ट्रांसफर को लेकर कही ये बड़ी बात

लखनऊ 
लोकसभा चुनाव में मन मुताबिक परिणाम न आने के बाद सोमवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के केंद्रीय ऑफिस में हुई समीक्षा बैठक के बाद सपा-बसपा गठबंधन पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. मायावती गठबंधन को लेकर नाखुश दिखीं और यादव वोट ट्रांसफर न होने की बात भी कही.

यूपी के सांसदों और पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में मायवती ने समाजवादी पार्टी (सपा) के बागी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के संयोजक शिवपाल यादव का भी जिक्र किया. उन्होंने शिवपाल का तीन बार नाम लिया और कहा कि शिवपाल ने कई जगहों पर यादव वोट को बीजेपी के लिए ट्रांसफ़र करा दिया.

सूत्रों के मुताबिक मायावती ने बैठक में कहा कि चुनाव में बसपा के वोट तो समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में पूरी तरह पड़े, लेकिन समाजवादी पार्टी के समर्थक यादवों ने कई स्थानों पर बसपा उम्मीदवारों को वोट नहीं दिए. मायावती ने एक तरह से समाजवादी पार्टी पर वोटों के ट्रांसफर में फेल होने का आरोप लगाते हुए गठबंधन का भविष्य करीब-करीब तय कर दिया.

कहा यह भी जा रहा है कि गठबंधन से असंतुष्ट मायावती ने यूपी की 11 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में अकेले उतरने का भी संकेत दिया है. जिसके बाद अटकलों का बाजार गर्म है कि गठबंधन टूट सकता है. गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी को अपने गढ़ कन्नौज, बदायूं और फिरोजाबाद में हार का सामना करना पड़ा, जबकि मैनपुरी में मुलायम सिंह की जीत का अंतर भी कम हो गया. जातिगत समीकरणों के आधार पर बने सपा-बसपा गठबंधन को इस बार 15 सीटें ही हासिल हुईं. बसपा के खाते में 10 सीटें आईं और सपा के पांच उम्मीदवार ही जीत सके.