मुंबई: एक साल बाद केस दर्ज, सेक्स के दौरान दम घुटने से मह‍िला की मौत

मुंबई 
मुंबई पुलिस ने शहर के एक होटेल में पिछले साल अपनी प्रेमिका की हत्या के मामले में 23 साल के एक इजरायली नागरिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि फरेंसिक लैब की रिपोर्ट में सेक्स के दौरान दम घुटने से मौत की पुष्टि के बाद ओरिरोन यकोव के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का एक मामला दर्ज किया गया। आरोपी की 20 वर्षीय प्रेमिका भी इजरायली नागरिक थी। 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना पिछले साल मार्च में उस समय हुई, जब यकोव और महिला एक पर्यटक वीजा पर भारत दौरे पर आए थे और दक्षिण मुंबई के कोलाबा इलाके के एक होटेल में रूके थे। उन्होंने बताया कि अपने होटेल के कमरे में यौन संबंध के दौरान यकोव ने महिला के गर्दन पर कथित तौर पर दबाव बना दिया और उसका दम घुट गया। 

कमरे में बेहोश मिली थी महिला 
याकोव ने होटल के कर्मचारियों को बताया कि उसकी प्रेमिका कमरे में चेतनाहीन अवस्था में पड़ी है, जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची। आननफानन में याकोव की प्रेमिका को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके। अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उस वक्त इस मौत के पीछे की वजह का पता नहीं चला, इसलिए दुर्घटनावश मौत का मामला पुलिस ने दर्ज किया। बाद में शव को उसके परिजन इजरायल ले गए। 

अब पुलिस को हाल ही में मौत से संबंधित फरेंसिक रिपोर्ट मिली है। इसके मुताबिक, उस महिला की मौत दम घुटने से हुई थी। जांच संबंधित इनपु्ट्स के आधार पर पुलिस ने याकोव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मौजूदा समय में याकोव इजरायल में रहता है। पुलिस का कहना है कि अभी इस मामले की जांच की जा रही है।