मुंबई के रणजी में लचर प्रदर्शन पर बैठक में भाग लेंगे पूर्व कप्तान

मुंबई के रणजी में लचर प्रदर्शन पर बैठक में भाग लेंगे पूर्व कप्तान

मुंबई
मुंबई के रणजी ट्राफी में लचर प्रदर्शन को लेकर मुंबई क्रिकेट संघ की क्रिकेट सुधार समिति ने मंगलवार को यहां बैठक बुलायी है जिसमें कई पूर्व कप्तानों को आमंत्रित किया गया है। यह बैठक अगले सत्र के लिये योजना तैयार करने के उद्देश्य से बुलायी गयी है। मुंबई 41 बार का रणजी चैंपियन है लेकिन वह इस बार नाकआउट चरण में जगह बनाने में नाकाम रहा। इसके बाद एमसीए के अधिकारियों तथा क्रिकेट सुधार समिति के सदस्यों राजू कुलकर्णी, किरण मोकाशी और साहिल कुकरेजा ने सीनियर खिलाड़ियों जैसे सूर्यकुमार यादव, सिद्धेष लाढ, अखिल हेरवादकर और कोच विनायक सावंत से बात की थी। एमसीए सूत्रों ने बताया कि वर्तमान कोच और कप्तान भी कल बैठक में हिस्सा लेंगे। पता चला है कि जिन पूर्व कप्तानों के बैठक में भाग लेने की संभावना है उनमें मिंिलद रेगे, संजय मांजरेकर और समीर दिघे भी शामिल हैं।